बिहार विधानसभा की दस सीटों के लिए आगामी 21 अगस्त को होने वाले उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाने वालों में से नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को 94 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे रहे. बिहार के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी अजय वी नायक ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 104 उम्मीदवारों में से आठ के नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए जबकि दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है.
बिहार की इन दस विधानसभा सीटों नरकटियागंज, राजनगर, जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउदीननगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया पर आगामी 21 अगस्त को उपचुनाव होना है. पूर्व में इन सीटों में से छह बीजेपी, तीन आरजेडी और एक जेडीयू के पास थी.
इन दसों सीटों में हाजीपुर से सबसे अधिक 15 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जबकि छपरा, मोहिउदीननगर और परबत्ता से 11-11 प्रत्याशी तथा नरकटियागंज से दस, जाले से नौ, मोहनिया से आठ और भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. बांका और राजनगर से सबसे कम 6-6 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं.
इन दसों सीटों में पांच सीटें वहां के विधायकों के हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थीं जबकि पांच अन्य राजनीतिक कारणों से विधायकों पद से इस्तीफा देने से रिक्त हुई थीं.
इस उपचुनाव में जेडीयू, आरजेडी एवं कांग्रेस गठजोड़, एनडीए घटक दलों बीजेपी, लोक जनशक्ति पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी तथा साथ ही वामदलों में सीपीआई, सीपीएम एवं सीपीएम (माले) के बीच त्रिकोणीय संघर्ष होंगे.