बिहार में शराबबंदी है, लेकिन आए दिन विभिन्न जिलों में शराब पकड़ी जा रही है. ताजा मामला दरभंगा से सामने आया है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल से पुलिस ने 99 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. जब्त की गई शराब मेस में रखी गई थी. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, सूचना के बाद जिले के एसएसपी बाबूराम सक्रिय हो गए. उन्होंने दल बदल के साथ हॉस्टल में धावा बोल दिया और 99 कार्टन शराब बरामद कर ली. एसएसपी ने मौके से शराब कारोबारी के एक पिकअप सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पिकअप चालक मधुबनी के सकरी का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी पहचान मोहम्मद फैसल के रूप में हुई है. फैसल काफी दिनों से पिकअप से शराब की डिलिवरी करता था.
जीरे के भूसे में शराब की सप्लाई
इधर, भोजपुर के जगदीशपुर से शराब माफियाओं का अनोखा खेल सामने आया है. यहां शराब कारोबारी जीरे के भूसे में शराब की बोतल छिपाकर न्यू ईयर पार्टी के लिए ले जा रहे थे. रविवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर कंटेनर को रोका, जिस पर डाक पार्सल लिखा हुआ था. जांच के बाद कंटेनर से 320 पेटी अंग्रेजी शराब की बोलत पकड़ी गई. इस मामले में पुलिस दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
तस्करी में शामिल दारोगा गिरफ्तार
समस्तीपुर एसपी ने कार्रवाई करते हुए विभूतिपुर थाने के एएसआई अरुण कुमार पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी को सूचना मिली की एएसआई अरुण पटेल का विभूतिपुर के शराब माफिया के साथ-साथ सांठगांठ थी. एसपी ने पिछले दिनों एक शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया था. जिसका नाम प्राथमिकी से हटाने के लिए एएसआई ने उससे एक लाख रुपये की मांग की थी.