बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जेल में बंद जनता दल-युनाइटेड (जद-यु) के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला द्वारा एक इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक से रंगदारी मांगने की घटना पर कहा कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी. बिहार में न किसी को बचाया जाता है और न फंसाया जाता है.
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में न किसी को बचाया जाता है और न फंसाया जाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और मामले की पूरी जांच की जा रही है. लोगों को पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि वैशाली जिले के भगवानपुर स्थित पटना साहिब ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक संतलाल यादव ने जद-यु के पूर्व विधायक विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला पर कथित तौर पर दो करोड़ रुपये बतौर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए भगवानपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया है. जद-यु विधायक और मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला ने हालांकि इस मामले को पूरी तरह निराधार बताया है.
इस बीच, संतलाल यादव ने सोमवार को पटना आकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी मुलाकात की है.