scorecardresearch
 

बिहारः राशन कार्ड के इंतजार में 42 लाख परिवार

बिहार में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में सुधार करने के प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन आज भी राज्य में 42 लाख से ज्यादा ऐसे परिवार हैं, जिन्हें राशन कार्ड नहीं रहने के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement
X
राशन कार्ड
राशन कार्ड

बिहार में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में सुधार करने के प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन आज भी राज्य में 42 लाख से ज्यादा ऐसे परिवार हैं, जिन्हें राशन कार्ड नहीं रहने के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement

राज्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2011 की सूची के अनुसार राज्य में गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) परिवारों की कुल संख्या एक करोड़, 86 लाख, आठ हजार से ज्यादा है.

इनमें 90 लाख, 56 हजार, 721 परिवारों के बीच राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है जबकि अभी भी 18 लाख, 11 हजार, 985 परिवार बिना राशन कार्ड के हैं. इसी तरह गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले (बीपीएल) में कुल परिवारों की संख्या एक करोड़, 12 लाख, 26 हजार, 939 है, इनमें 89 लाख, 76 हजार, 520 परिवारों के पास राशन कार्ड है जबकि 22 लाख, 50 हजार, 419 परिवारों के पास अभी भी राशन कार्ड नहीं है.

इसी तरह अंत्योदय परिवारों में ऐसे एक लाख, 62 हजार, 495 परिवार हैं जिन्हें अभी भी राशन कार्ड का इंतजार है. गौरतलब है कि राशन कार्ड के लिए ग्रामीण विकास विभाग एवं शहरी क्षेत्र में नगर विकास विभाग परिवारों का सर्वेक्षण कराकर सूची उपलब्ध कराता है.

Advertisement

इसी सूची के आधार पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग जिला प्रशासन को राशन कार्ड उपलब्ध कराता है, जिसका वितरण संबंधित परिवारों के बीच किया जाता है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में वर्तमान समय में बीपीएल परिवार को 5.22 रुपये की दर से 10 किलो गेहूं और 6.78 रुपये की दर से 15 किलो चावल और केरोसिन तेल दिया जाता है.

अंत्योदय परिवारों के बीच दो रुपये की दर से 14 किलोग्राम गेहूं और तीन रुपये की दर से 21 किलो चावल और केरोसिन तेल प्रतिमाह दिया जाता है जबकि एपीएल परिवारों को केवल केरोसिन तेल ही उपलब्ध होता है.

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में भी राशन कार्ड के वितरण का कार्य किया जा रहा है. राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सर्वेक्षित सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है.

वह कहते हैं कि 31 अक्टूबर तक बीपीएल परिवारों को डिजिटल राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि एपीएल परिवार को हरा, बीपीएल परिवार को लाल और अंत्योदय परिवार को पीला कार्ड दिया जाता है.

ग्रामीण क्षेत्र में मिलने वाले सभी कार्डो पर प्रखंड आपूर्ति अधिकारी के हस्ताक्षर होते हैं जबकि नगर निगम क्षेत्र में निगम आयुक्त द्वारा अधिकृत अधिकारी और आपूर्ति अधिकारी के हस्ताक्षर होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement