scorecardresearch
 

बिहार में सुबह से दिखने लगा भारत बंद का असर

केन्द्र सरकार द्वारा डीजल मूल्य वृद्घि, रसोई गैस की राशनिंग और खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश सहित कई गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई बढ़ने के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों और वामदलों के भारत बंद का बिहार में सुबह से ही असर दिखने लगा.

Advertisement
X

केन्द्र सरकार द्वारा डीजल मूल्य वृद्घि, रसोई गैस की राशनिंग और खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश सहित कई गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई बढ़ने के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों और वामदलों के भारत बंद का बिहार में सुबह से ही असर दिखने लगा.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल युनाइटेड के बंद समर्थक पटना सहित राज्य के सभी इलाकों में सुबह से ही सड़कों से निकल गए तथा कई रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी जाम कर दिया. पुलिस के अनुसार पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर बंद समर्थकों ने पटरियां जाम कर दीं जिससे कई रेलगाड़ियां रुकी हैं. पटना के सभी मुख्य सड़कों पर बंद समर्थक झंडे, बैनरों के साथ उतर गए.

पटना के सभी निजी विद्यालयों में भारत बंद को देखते हुए छुट्टी घोषित कर दी गई है. जहानाबाद, सहरसा, नालंदा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर में भी गुरूवार की सुबह से ही सड़कें और रेल पटरी जाम कर दिया. इन क्षेत्रों में व्यपारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद हैं. सड़कों पर आवागमन रोक दिया गया है.

बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए हैं. सभी इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. बंद के दौरान अभी तक कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Advertisement
Advertisement