scorecardresearch
 

बिहार: मोदी मुद्दे पर 2 BJP दिग्गज आमने-सामने

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अब तक बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (युनाइटेड) के नेता आमने-सामने नजर आते थे, लेकिन अब इस मुद्दे पर भाजपा के ही दो बड़े नेता खुलकर आमने-सामने आ गए हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अब तक बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (युनाइटेड) के नेता आमने-सामने नजर आते थे, लेकिन अब इस मुद्दे पर भाजपा के ही दो बड़े नेता खुलकर आमने-सामने आ गए हैं.

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अगले वर्ष 15 अप्रैल को पटना में होने वाली भाजपा की 'हुंकार रैली' में गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को बुलाने का अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

मोदी ने कहा है कि भाजपा आलाकमान भी नहीं चाहता कि मोदी बिहार जाएं. सुशील कुमार ने स्पष्ट कहा है कि 'हुंकार रैली' में आने के लिए किसी को भी न्योता अभी तक नहीं भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि बिहार की सामाजिक संरचना और जमीनी हकीकत का ख्याल रखते हुए भाजपा नेतृत्व ने गुजरात के मुख्यमंत्री को बिहार न आने देने का फैसला किया है.

इसके कुछ दिन पहले भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सी़ पी़ ठाकुर ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को हुंकार रैली में आने का न्योता दिया जाएगा और उन्हें बिहार आने से कोई नहीं रोक सकेगा.

Advertisement

सुशील मोदी के बयान के बारे में पूछे जाने पर, ठाकुर ने बुधवार को कहा कि अभी उन्होंने मोदी का साक्षात्कार नहीं देखा है, परंतु अगर ऐसा है तो वह उपमुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यदि भाजपा के सभी मुख्यमंत्रियों को बुलावा भेजा जाएगा तो गुजरात के मुख्यमंत्री को भी न्योता दिया जाएगा.

ठाकुर ने यह भी कहा, 'मोदी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. मोदी भाजपा के नेता हैं और 'हुंकार रैली' पार्टी का कार्यक्रम है. इसमें तो उन्हें बुलाया ही जाएगा.' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी आलाकमान और सुशील मोदी से बातचीत की जाएगी.

Advertisement
Advertisement