बिहार के मधुबनी जिले में बीते दो दिनों तक हुई हिंसा का असर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अधिकार यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम पर भी देखने को मिला, जहां बक्सर और भोजपुर की सभाएं स्थगित कर दी गयी.
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मधुबनी में हिंसा और तोड़फोड़ के कारण मुख्यमंत्री की आधिकार यात्रा के दौरान बक्सर और भोजपुर में होने वाली सभाएं स्थगित कर दी गयी हैं. मुख्यमंत्री को अधिकार यात्रा के दौरान सभाओं को संबोधित करना था और वह दोनों स्थानों पर नहीं जायेंगे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संबोधन को छोड़कर अधिकार यात्रा के दौरान जदयू के विधायक और उनके मंत्रियों का संबोधन कार्यक्रम पूर्ववत रहेगा.
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री व्यक्ति स्तर पर मधुबनी के हालात पर नजर रखे हुए हैं और व्यक्तिगत तौर पर उनकी नजर है. एक छात्र की हत्या के विरोध में भड़की हिंसा को दबाने के लिए पुलिस की गोलीबारी में शुक्रवार को एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि शनिवार को जयनगर में तीन घायल हो गये थे.
नीतीश कुमार ने कैमूर में अधिकार यात्रा के दौरान अपने कार्यक्रम को अल्पावधि का कर दिया था और मधुबनी की स्थिति का जायजा लेने के लिए वह राजधानी पटना लौट आये थे. बीते महीने एक छात्र की मौत के बाद शुक्रवार और शनिवार को मधुबनी शहर, कलुवाही, जयनगर और राजनगर में हिंसा हुई थी. बहरहाल, मधुबनी में स्थिति पूरी तरह शांत है. शहर में स्थिति शांत बनी हुई है.
पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मधुबनी में शांति बनी हुई है और जिले में कही से भी हिंसा की कोई खबर नहीं है. मधुबनी की घटना को लेकर प्रमुख विपक्षी दलों कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.