बिहार के मधुबनी जिले में जिस किशोर उम्र के लड़के की हत्या की गलत खबर से सनसनी फैल गयी थी और जो दिल्ली में एक लड़की के साथ मिला था, उसे दिल्ली की एक अदालत ने बिहार वापस ले जाने के लिए वहां की पुलिस को सौंप दिया है. उसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट रघुवीर सिंह ने बिहार पुलिस को 17 साल के लड़के की ट्रांजिट रिमांड सौंपी जिसे बिहार के रहने वाले ही एक शख्स ने महरौली में उसकी नाबालिग दोस्त के साथ देखा था.
पुलिस ने इससे पहले लड़के को बाल अदालत में पेश किया वहीं लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया.
दोनों करीब एक महीने पहले बिहार के मधुबनी से गायब हो गये थे जिसके बाद लड़के के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं लड़की के पिता ने 11 सितंबर को एक प्राथमिकी दर्ज कराई और लड़के पर अपनी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया.
इस पूरे वाकये के बाद मधुबनी में एक लड़के का सिरकटा शव मिला और लड़के के माता-पिता ने लड़की के परिवार पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया.
हालांकि शव की ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि वह 26 साल के किसी अज्ञात शख्स का है.
हालांकि शव मिलने के बाद नाराज भीड़ ने सरकारी दफ्तरों और वाहनों में आग लगा दी और जिले में व्यापक तौर पर हिंसा फैल गयी थी.
पुलिस को कई स्थानों पर गोली चलानी पड़ी जिसमें तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी थी.