बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के आह्वान पर 15 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य के करीब 65,000 पुलिसकर्मियों ने बुधवार की मध्यरात्रि से पांच दिनों के लिए सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है.
एसोसिएशन और पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वार्ता की विफलता के बाद तय माना जा रहा है कि पुलिस संघ अपनी मांगों को लेकर बुधवार से सामूहिक अवकाश पर जाएगा. संघ के एक अधिकारी का दावा है कि पिछले तीन दिनों से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत अब तक 85 प्रतिशत से ज्यादा पुलिसकर्मी सामूहिक अवकाश पर जाने की सहमति जता चुके हैं.
पुलिस मुख्यालय के अधिकारी हालांकि पुलिसकर्मियों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार से हुई वार्ता विफल हो जाने के बाद अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर जाने के अलावा और कोई रास्ता ही नहीं बचता है.
उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यभर के 65 हजार पुलिसकर्मी 10 अक्टूबर से पांच दिनों तक सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे. राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने कहा कि पुलिस मुख्यालय ने राज्य के पुलिसकर्मियों की वेतन विसंगति दूर करने का अनुरोध संबंधित समिति से किया है.
गौरतलब है कि एसोसिएशन की मांगों पर विचार करने के लिए गृह विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने तीन सदस्यीय एक समिति का भी गठन कर दिया है. इसका गठन राज्य के मुख्य सचिव नवीन कुमार की अध्यक्षता में किया गया है. उल्लेखनीय है कि पुलिस एसोसिएशन ने इसके पूर्व अपनी मांगों के समर्थन में 10 सितम्बर को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया था और सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया गया था.