बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बेगूसराय जिले में आयोजित अधिकार सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रास्ते में छात्रों द्वारा काला झंडा दिखाये जाने पर उन्होंने कहा कि काला झंडा दिखाने वाले ‘हमें नजर लगने से बचा रहे हैं’ और अपना रूप प्रकट कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री के बेगूसराय जाते समय नगर थाना अंतर्गत बीडी कालेज के पास उनके काफिले को छात्रों ने काला झंडा दिखाया था.
नीतीश ने बेगूसराय शहर स्थित गांधी स्टेडियम में आयोजित अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा ‘कुछ लोग बहुत खीझ में हैं जिनको मेरा चेहरा पसंद नहीं है, मेरा काम पंसद नहीं है और बिहार की तरक्की रास नहीं आती.
उन्होंने कहा, ‘मुझको तो कोई काला झंडा भी दिखाता है तो हम हंसकर उसका अभिवादन करते हैं, भाई काला झंडा दिखाता है तो यह बड़ी अच्छी बात है, वो तो हमे नजर लगने से बचा रहा है और अपना रूप भी प्रकट कर रहा है.’