बिहार के अररिया जिले में फारबिसगंज थाना अंतर्गत भजनपुर गांव में भाकपा माले के दर्जनों समर्थकों ने फारबिसगंज गोलीकांड के विरोध में पारंपरिक हथियारों के साथ गुरुवार को प्रदर्शन किया और विवादित रास्ते को मिट्टी भरकर चालू कर दिया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि तीन जून 2011 को हुई गोलीकांड की घटना के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भजनपुर गांव में पारंपरिक हथियारों भाला, बरछी, तीर धनुष के साथ प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने बिहार राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बिआडा) की जमीन पर बने विवादित रास्ते पर मिट्टी भरकर उसे चालू कर दिया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और संगठन की ओर से कोई ज्ञापन नहीं दिया गया.
प्रदर्शन की सूचना के बाद घटनास्थल पर बडी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. उल्लेखनीय है कि बीते 3 जून को भजनपुर गांव में निर्माणाधीन फैक्टरी के पास विवादित रास्ते को लेकर पुलिस गोलीबारी में अल्पसंख्यक समुदाय के चार लोगों की मौत हो गयी थी.