बिहार के नवादा जिले में रजौली में अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दलित समुदाय के आठ वर्षीय एक बच्चे की आंख निकालने का प्रयास किया और गंभीर रूप से उसे घायल कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रजौली थाना अंतर्गत जाजपुर में जंगल में मवेशी चरा रहे वसंत राजवंशी के पुत्र विजन का कल शाम पांच अज्ञात अपराधियों ने छुरे से हमला कर उसकी दोनों आंख और गुर्दा निकालने का प्रयास किया.
उन्होंने बताया कि अपराधी एक चारपहिया वाहन पर आये थे. बच्चे के रोने चिल्लाने के बाद अन्य चरवाहे घटनास्थल पर पहुंच गये, जिसके बाद अपराधी भाग खड़े हुए.
पुलिस अधीक्षक ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि बच्चे की मां के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गंभीर रूप से घायल बच्चे को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मामले की छानबीन जारी है.