scorecardresearch
 

सुपर 30 पर डाक्‍यूमेंट्री बना रहा है चीन का चैनल

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले चर्चित संस्थान सुपर 30 पर चीन का सरकारी चैनल सेन्ट्रल टीवी एक वृत्तचित्र बना रहा है. इस वृत्तचित्र का गुरुवार से पटना में शूटिंग प्रारंभ हो गई.

Advertisement
X
सुपर 30
सुपर 30

Advertisement

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले चर्चित संस्थान सुपर 30 पर चीन का सरकारी चैनल सेन्ट्रल टीवी एक वृत्तचित्र बना रहा है. इस वृत्तचित्र का गुरुवार से पटना में शूटिंग प्रारंभ हो गई.

चीन के सेंट्रल टीवी के जियानबिंग वांग ने कहा कि भले ही चीन में भी गरीबी है परंतु सुपर 30 के कुमार आनंद जिस तरह गरीब बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं वह अनोखा है. उन्होंने कहा कि वह इस वृत्तचित्र के माध्यम से चीन के लोगों को भी वे यह बताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह एक दिल को छू लेने वाली कहानी है जिसे वहां के लोग भी पसंद करेंगे. वांग ने कहा कि एक व्यक्ति ऐसी भी पहल कर सकता है और यही उसका अन्य लोगों के साथ एक बड़ा अंतर उत्पन्न करता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चीन में भी सरकार छात्रों के लिए विशेष कक्षायें चलाती है परंतु आनंद का सुपर 30 अनोखा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आनंद कुछ दिनों के लिए चीन आए थे तो कुछ टेलीविजन और रेडियो ने आनंद के साक्षात्कार किए थे परंतु यह वृत्तचित्र अलग होगा. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी जापान, फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा सहित कई और देशों से मीडिया ने सुपर 30 पर फिल्में या वृत्तचित्र बनाए हैं.

एसटीबी अनुसंधान संस्थान के अर्थशास्त्री योची इतोह ने सुपर 30 पर पहली बार फिल्म बनाई थी. जापान की एन एच के चैनल ने 2007 में सुपर 30 पर एक घंटे का वृत्तचित्र बनाया था, जबकि यहीं की अमेजन टीवी ने भी आनंद पर एक फिल्म बनाई थी. इसके अलावे डिस्कवरी चैनल ने भी इस संस्थान पर वृत्तचित्र बनाई है जबकि सुपर 30 का नाम टाइम पत्रिका और न्यूजवीक में भी शुमार हो चुका है.

Advertisement
Advertisement