scorecardresearch
 

बिहारः कर्मचारियों व पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता सात फीसदी बढा

बिहार सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्योहार से पहले का तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते में सात फीसदी बढ़ोतरी को शुक्रवार को मंजूरी दे दी.

Advertisement
X

बिहार सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्योहार से पहले का तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते में सात फीसदी बढ़ोतरी को शुक्रवार को मंजूरी दे दी.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर उसे 65 फीसदी से 72 फीसदी कर दिया.

कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने बताया कि कर्मचारियों को एक जुलाई 2012 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा.

उन्होंने बताया कि इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर वित्तीय वर्ष 2012-13 में 575.84 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement