scorecardresearch
 

दिल्ली-पटना के बीच दो छठ स्पेशल ट्रेने चलेंगी

छठ पर्व के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 04071/04072 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल विशेष रेलगाड़ी के दो फेरे चलाने का निर्णय किया है.

Advertisement
X

छठ पर्व के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 04071/04072 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल विशेष रेलगाड़ी के दो फेरे चलाने का निर्णय किया है.

Advertisement

04072 आनंद विहार टर्मिनल-पटना विशेष रेलगाड़ी दिनांक 14.11.2012 और 16.11.2012 (दो फेरे) को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 3.00 बजे पटना पहुंचेगी.

ये ट्रेनें पटना से आनंद विहार के लिए गाड़ी संख्या 04071 बन जायेंगी और दिनांक 15.11.2012 और 17.11.2012 (दो फेरे) को शाम 5.15 बजे पटना से प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

एक द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान, आठ द्वितीय श्रेणी शयनयान, पांच जनरल द्वितीय श्रेणी और सामानयान वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में गाजियाबाद, अलीगढ़, टुण्डला, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement