scorecardresearch
 

बिहार में डीजल के मूल्य 85 पैसे घटे

बिहार मंत्रिपरिषद की गुरुवार को हुई एक बैठक में सरकार ने डीजल पर लगाए गए कर दो प्रतिशत की कमी करने की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे बिहार में डीजल के मूल्य में प्रति लीटर 85 पैसे कम हो गए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार मंत्रिपरिषद की गुरुवार को हुई एक बैठक में सरकार ने डीजल पर लगाए गए कर दो प्रतिशत की कमी करने की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे बिहार में डीजल के मूल्य में प्रति लीटर 85 पैसे कम हो गए हैं.

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव रविकान्त ने इसकी जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि बैठक में 14 सितम्बर को केन्द्र सरकार द्वारा डीजल का खुदरा मूल्य पांच रुपए प्रति लीटर बढ़ाने के बाद उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए डीजल पर 'वैट' की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 16 प्रतिशत करने के वाणिज्यकर विभाग के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषदीय स्वीकृति प्राप्त की गई.

प्रधान सचिव ने जानकारी दी कि केन्द्र सरकार द्वारा डीजल के मूल्य में वृद्घि की गई है एवं इस मूल्य-वृद्घि के प्रभाव को कम करने एवं उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्‍य से बिहार में डीजल पर लागू कर-दर 18 प्रतिशत को घटाकर 16 प्रतिशत किए जाने का जो निर्णय लिया गया है, उसके फलस्वरूप डीजल के खुदरा मूल्य में 85 पैसे प्रति लीटर की कमी होगी.

Advertisement

इससे राज्य सरकार को वर्ष के बचे शेष माहों में प्राप्त होने वाले राजस्व में अधिभार सहित लगभग 118 करोड़ रु की क्षति संभावित है. यह मूल्य आधी रात से लागू हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement