सत्ता में वापसी को लेकर युवाओं में अपना चुनावी भविष्य देख रहे राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में ई गवर्नेंस और ठेकेदारी प्रथा लागू करने से लाखों की संख्या में युवक बेरोजगार हुए हैं.
पूर्णिया में संवाददाताओं से लालू ने कहा, ‘नीतीश सरकार ने जब से ई गवर्नेंस को बढ़ावा देने और ठेकेदारी पर लोगों को काम पर रखने का निर्णय किया है तब से लाखों युवा बेरोजगार हो गये हैं.’ लालू का कहना था कि सरकार के विभिन्न विकास और कल्याण कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ठेके पर लोगों को भर्ती कर युवाओं का भविष्य संकट में डाला गया है.
लालू अभी सीमांचल क्षेत्र में अपनी परिवर्तन यात्रा के क्रम में पहुंचे हैं, जहां वह नीतीश सरकार की कथित विफलताओं को लेकर लोगों में जागरुकता के प्रसार पर निकले हैं. उन्होंने कहा, ‘बिहार में राजग सरकार ठेके को बढ़ावा देने वाली सरकार हो गयी है. पंचायत स्तर पर ढाई लाख लोगों को शिक्षकों के रूप में भर्ती किया गया है.’
लालू ने कहा कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने ‘मास्टर प्लान’ के तहत बिहार के लिए जितनी सारी परियोजनाएं मंजूर की थी उनके उत्तराधिकारियों ने उन परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया.