बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा बहुब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने के निर्णय को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के लिए आत्मघाती निर्णय बताया है.
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए शनिवार को उन्होंने कहा कि यह निर्णय आत्महत्या करने जैसा है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि जाते-जाते यह सरकार और न जाने कैसे-कैसे अजीब फैसले लेती है देखना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विरोध के बावजूद केंद्र सरकार का लिया गया यह निर्णय विनाशकारी निर्णय है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में एकल ब्रांड में 100 फीसदी और बहुब्रांड रिटेल में 51 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी गई है.