scorecardresearch
 

दुनियाभर में देखी जाएगी नीतीश की अधिकार रैली

बिहार में सत्तारुढ जनता दल (यूनाइटेड) ने 4 नवंबर की अधिकार रैली को वैश्विक स्वरुप देने के लिए एक वेबसाइट शुरू की है जिसके माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए लोग इंटरनेट पर भी आयोजन के बारे में पल पल की जानकारी ले सकेंगे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार में सत्तारुढ जनता दल (यूनाइटेड) ने 4 नवंबर की अधिकार रैली को वैश्विक स्वरुप देने के लिए एक वेबसाइट शुरू की है जिसके माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए लोग इंटरनेट पर भी आयोजन के बारे में पल पल की जानकारी ले सकेंगे.

Advertisement

विशेषज्ञों की एक टीम जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा के नेतृत्व में गठित की गयी है जो आगामी चार नवंबर को पटना में होने वाली अधिकार रैली के बारे में इंटरनेट पर पल पल की जानकारी आयोजन के दिन उपलब्ध करायेगी. झा ने बताया कि www.Biharadhikarrally.Com के माध्यम से दिल्ली, पुणे और पटना के विशेषज्ञ वेबसाइट पर रैली के आयोजन की पल पल की जानकारी उपलब्ध करायेंगे.

उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट पर रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण के अलावा सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजन का सीधा प्रसारण उपलब्ध होगा.

जदयू नेता ने कहा कि इस हाइटेक व्यवस्था का उद्देश्य लोगों को रैली के उद्देश्य के बारे में जानकारी देना है. यह रैली बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के समर्थन में की जा रही है. विशेष राज्य के दर्जा से ही बिहार का आर्थिक विकास तेज होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में 22 बडे आकार के एलईडी स्क्रीन लगाये जायेंगे ताकि लोग आयोजन को बडे पर्दे पर भी देख सके.

गांधी मैदान में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रैली और लाठी रैला के अलावा कई रैलियों को आयोजन किया गया लेकिन पहली बार इस प्रकार के आयोजन में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं आयोजन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और सारी व्यवस्था को देख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement