scorecardresearch
 

बिहार में कैश वैन ट्रक से टकराया, 4 बैंककर्मियों की मौत

बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कैश वैन और ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में 4 बैंककर्मियों की मौत हो गई.

Advertisement
X

बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कैश वैन और ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में 4 बैंककर्मियों की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार नवादा के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कुछ बैंककर्मी 35 लाख रुपये नकद लेकर नालंदा जिले के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 से जा रहे थे कि गोरधोवा गांव के पास उनका कैश वैन विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर से कैश वैन पर सवार सुरक्षा गार्ड सहित चार बैंककर्मियों की मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रुपये को सुरक्षित अपने पास रख लिया है. हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार बताए जा रहे हैं. मृतक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के हरनौत शाखा के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement