scorecardresearch
 

मधुबनी में फिर प्रदर्शन, मृतकों की संख्या 3 हुई

बिहार के मधुबनी जिले में शनिवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय एक युवक ने रविवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद इस हिंसाग्रस्त इलाके में लोगों ने फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया. इन हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है.

Advertisement
X
मधुबनी में हिंसा
मधुबनी में हिंसा

Advertisement

बिहार के मधुबनी जिले में शनिवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय एक युवक ने रविवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद इस हिंसाग्रस्त इलाके में लोगों ने फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया. इन हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है.

मधुबनी में दूसरे दिन भी हिंसा, भारी उपद्रव
मधुबनी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में घायल एक और युवक ने दम तोड़ दिया. मधुबनी कस्बा पटना से 170 किलोमीटर की दूरी पर है.

मधुबनी जिले के जयनगर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने शनिवार को गोलीबारी की थी जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जनरल डायर की भूमिका में हैं नीतीश: लालू
मधुबनी में हिंसापूर्ण माहौल को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी 'अधिकार यात्रा' के क्रम में बक्सर और भोजपुर जिलों की यात्रा स्थगित कर दी है. शुक्रवार को मधुबनी कस्बे में पुलिस ने उग्र भीड़ पर गोलीबारी की थी जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, तीसरे युवक की मौत की खबर फैलते ही रविवार को जयनगर में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए.

इससे पहले शनिवार को गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने तीन ब्लॉक कार्यालयों, तीन थानों और पार्किं ग में खड़े वाहनों में आग लगा दी थी. उन्होंने जयनगर रेलवे स्टेशन पर लूटपाट भी की और कई सरकारी सम्पत्तियों पर हमला किया था. प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने खजौली ब्लॉक में राज्य खाद्य निगम के एक गोदाम से अनाज भी लूट लिया था.

मधुबनी कस्बे में हिंसा का सिलसिला एक पखवाड़ा पूर्व एक सिरकटा शव बरामद होने के बाद शुरू हुआ था. लापता युवक प्रशांत कुमार के परिजनों ने शव की शिनाख्त की और पुलिस से शव सौंपने की मांग की, लेकिन पुलिस निर्मम बनी रही.

सैकड़ों लोगों ने भी परिजनों ने की मांग पर उनका साथ दिया, लेकिन पुलिस ने जब शव देने से इंकार कर दिया तब भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया और शुक्रवार व शनिवार को हिंसक प्रदर्शन किया.

आखिरकार शनिवार को अधिकारी नरम पड़े और उन्होंने प्रशांत कुमार का शव परिजनों को सौंप दिया. मुख्यमंत्री नीतीश ने घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया है और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का तुरंत तबादला कर दिया. मधुबनी के नए जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि कस्बे में स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement
Advertisement