सोनपुर रेल मंडल के बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के बछवाड़ा रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी के पटरी से उतर जाने से गार्ड सहित करीब 15 यात्री घायल हो गए.
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के बछवाड़ा रेलवे स्टेशन के समीप 13226 जयनगर से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी के पटरी से उतरने और चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से मची अफरा-तफरी में कई लोग बोगी से कूद गए. इस घटना में करीब 15 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैं, जिनमें गार्ड भी शामिल है.
अधिकारियों के अनुसार कई यात्रियों को मामूली चोट भी आई है जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हादसे के कारणा अप लाईन बाधित हो गया है जिससे रेलगाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा है.
घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा मामले की जांच कर रहे हैं.