राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर करारा हमला करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू आदतन झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं और हमेशा झूठ बोलने की कसम उन्होंने खा रखी है.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जदयू के अभियान के तहत अधिकार यात्रा के क्रम में औरंगाबाद में सभा में नीतीश कुमार ने कहा, ‘लोग हमेशा सच बोलने की कसम खाते हैं. लालू की तो झूठ बोलने की हमेशा से आदत रही है. लालू जी ने हमेशा झूठ बोलने की कसम खा रखी है.’
अब नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी, बाल-बाल बचे
विशेष राज्य का दर्जा मुद्दे को लेकर राजद अध्यक्ष के लगातार आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उनके आरोप सरासर गलत हैं. वह झूठ बोल रहे हैं.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद चतुराई से बार-बार झूठी बात को दोहराव कर रहे हैं ताकि लोगों को यह झूठ भी सच लगने लगे. वह झूठ को बार-बार दोहराने पर आमादा है तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं.
सरकारी पैसे का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं नीतीश: लालू
बहरहाल, मुख्यमंत्री ने साफ किया कि पूर्ववर्ती राबड़ी देवी सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग तत्कालीन केंद्र सरकार से नहीं की गयी थी. बिना औपचारिकताएं पूरी किये गये विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पूरा करना केंद्र की तत्कालीन राजग सरकार द्वारा संभव नहीं था.
नीतीश को काले कपड़े से भी लगने लगा डर: लालू
मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने भी विशेष राज्य का दर्जा के लिए गंभीरता नहीं दिखाई थी. वह संप्रग-एक सरकार में एक शक्तिशाली मंत्री थे. उन्हें अपनी ताकत का प्रयोग कर उस समय बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना चाहिए था.
नीतीश ने कहा, ‘चुनी हुई विधानसभा की पहली बैठक हुए बिना फरवरी 2005 में लालू प्रसाद अपनी ताकत का इस्तेमाल कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहते थे. उनकी इतनी ताकत थी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलाया?.’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘केंद्र में मंत्री रहते हुए मेरे बस में जो बात थी उसे मैंने भरसक पूरा किया. विशेष पैकेज दिलवाया. संप्रग-एक में लालू की जितनी ताकत थी. मुझमें उस समय नहीं थी. ऐसा होता तो मैं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा देता.’
वर्तमान समय में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का विरोध करने पर भी मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो को आड़े हाथ लिया.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लालू जी कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं. इसका कारण है कि राजग सरकार के कार्यकाल में बिहार का विकास उन्हें पच नहीं रहा है. वह अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बहुत चिंतित है.’ विशेष राज्य का दर्जा के लिए सभा में नीतीश ने अपने भाषण के दौरान सबसे अधिक जोर लालू प्रसाद को फटकार लगाने में ही लगाया.
नीतीश कुमार ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा हासिल होने पर राज्य में लोगों को रोजगार मिलेंगे. बाहर काम करने के कारण बिहारियों को अपमानित नहीं होना पड़ेगा.