राजद सुप्रीमों और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने बिहार के मधुबनी जिले में हिंसक घटना और उपद्रव के बाद पुलिस की गोलीबारी की घोर निंदा करते हुए इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया और कहा कि नीतीश जनरल डायर की भूमिका में हैं. लालू का इशारा 1919 के जलियांवाला बाग घटना की ओर था जिसमें ब्रिटिश अधिकारी जनरल डायर ने निहत्थों पर गोली चलवाई थी.
मधुबनी में दूसरे दिन भी हिंसा, भारी उपद्रव
उन्होंने नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा ‘रावण के अहंकार भी चूर-चूर हुए थे, जनता के सामने नतमस्तक होकर और गिडगिडाकर वोट मांगे थे कि एक चांस और दे दीजिए हमको.
लालू ने कहा कि ‘लालू फोबिया और लालू का डर दिखाकर सब लोगों को गुमराह किया था और सात साल तक जनता इंतजार करती रही’. उन्होंने कहा कि ‘अखबार में विज्ञापन देकर यह गलत संदेश फैलवाया कि बिहार बदल गया है’.
बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं लालू यादव: नीतीश कुमार
राजद सुप्रीमों ने बिहार में भ्रष्टाचार, अत्याचार और अनाचार का बोलबाला होने और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोगों से नहीं मिलने और उनके साथ छल करने का आरोप लगाया और कहा कि जिसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री की अधिकार यात्रा सहित अब आए दिन जनाक्रोश लगातार सामने आ रहे हैं.
नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए लालू ने बिहार के मधुबनी जिले में नीतीश को अपार जनसमर्थन मिला था और आज वहीं के लोगों को गोली मरवा रहे हैं.
BJP और संघ के तोता हैं नीतीश कुमार: लालू
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मधुबनी की घटना की न्यायिक जांच कराए जाने की घोषणा को लालू ने एक बार फिर प्रदेश की जनता को ठगने का आरोप लगाया और कहा कि इसकी जांच का क्या औचित्य बचता है बल्कि गोली चलाने वालों को सजा दिए जाने के साथ उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए था कि हमारी वजह से गोली चली.
लालू ने नीतीश से जानना चाहा कि गत वर्ष के फारबिसगंज पुलिस गोलीकांड जिसमें चार अल्पसंख्यकों की जान गयी थी और वर्ष 2008 के कोसी त्रासदी के गठित न्यायिक जांच आयोग का क्या हुआ और उनकी जांच रिपोर्ट अबतक क्यों नहीं आयी.
नीतीश कुमार बन गए हैं दूसरे निर्मल बाबा: लालू
उन्होंने कहा कि जब भी किसी घटना के बाद जनता का गुस्सा बढता है तो ये मामले की न्यायिक जांच की घोषणा कर उनकी लीपापोती की चाल को अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है.
लालू ने कहा कि इस घटना को लेकर आगामी 15 अक्तूबर को वामदलों के बिहार बंद का राजद समर्थन करती है और मधुबनी घटना की जांच के लिए बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के नेतृत्व में राजद का एक शिष्टमंडल कल वहां जाएगा.
नीतीश ने कहा, ‘आदतन झूठ बोलने’ वाले हैं लालू
राजद सुप्रीमों ने बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा के दौरान प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लोगों के अपनी बात रखने के लोकतांत्रिक अधिकार को छीनने का आरोप लगाया. लालू ने बिहार की नीतीश सरकार के जाने का दावा करते हुए कहा कि सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है, न हाथी है न घोडा है, वहां पैदल ही जाना है.