आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर शब्द बाण चलाए. लालू ने कहा कि नीतीश कुमार भारत के प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं.
नीतीश के खिलाफ लालू फिर निकले यात्रा पर
परिवर्तन अभियान के क्रम में भागलपुर पहुंचे लालू ने कहा कि नीतीश कुमार ने विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के नाम पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यहां परमाणु बिजलीघर स्थापित करना चाहती थी, लेकिन नीतीश सरकार ने पानी देने से मना कर दिया. यह सरकार अभिजीत ग्रुप जैसी निजी कंपनी के लिए पानी की व्यवस्था कर सकती है, लेकिन एक सरकारी कंपनी के लिए नहीं.
ढोंग कर रहे हैं नीतीश कुमार: लालू यादव
लालू ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और दलाली फलफूल रही है. आपराधिक वारदात बढ़ रहे हैं. अत्याचार, हत्या, भ्रष्टाचार और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं.
लालू ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार के स्टेपनी बने हुए हैं. बीजेपी और जदयू के मतभेद उभरकर सामने आ गये हैं. सरकार कोई काम नहीं कर रही है और प्रसूता बनी हुई है.
स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को आड़े हाथ लेते हुए लालू ने कहा कि चौबे के कार्यकाल में हजारों बच्चों की मौत हो गई. चौबे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उमा भारती के साथ घूमते रहते हैं. चौबे के कार्यकाल में महिलाओं के गर्भाशय निकालकर सरकारी राशि डकारने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी फिरकापरस्त हैं. ऐसी ताकत को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा. खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश (एफडीआई) से इस पर असर नहीं पड़ेगा.
लालू ने कहा कि आरजेडी नीतीश कुमार के कुशासन से मुक्ति के लिए आंदोलन की तैयारी कर रहा है. इसलिए परिवर्तन रैली का आयोजन किया जाएगा. जनता के हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी.