आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को एनडीए के भारत बंद को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि कहीं भी बंद का असर नहीं देखा गया.
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजग महंगाई और रिटेल क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को लेकर लोगों को भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ढोंग कर रहे हैं.
भारत बंद के दौरान बिहार में सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा सड़कों पर जो गुंडागर्दी की गई उससे सरकार की पोल खुल गई है. दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाया गया जबकि कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए. राजद नेता ने जनता दल (युनाइटेड) पर हमला करते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में पांच सीट पर सिमट जाएगी.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल में मूल्य वृद्घि और रसोई गैस की राशनिंग सहित गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई बढ़ने के विरोध में राजग के घटक दलों और वामदलों के एकदिवसीय भारत बंद का बिहार में व्यापक असर देखा गया.