राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने महाराष्ट्र जाने वाले बिहारवासियों को घुसपैठिया बताने वाले शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और उनके परिवार पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि ठाकरे और उनके परिवार के सदस्य स्वयं महाराष्ट्र में घुसपैठिया हैं क्योंकि उनके पूर्वज बिहार से वहां गए हैं.
लालू ने ठाकरे परिवार के एक सदस्य द्वारा लिखी एक पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि ठाकरे और उनके परिवार के सदस्य स्वयं बिहार से जाकर मुंबई में बसे थे.
उन्होंने कहा कि मुंबई जाने वाले बिहारवासी अगर घुसपैठिये हैं तो शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे तथा उनके परिवार के सदस्य भी घुसपैठिये हैं.
लालू ने कहा कि ऐसे में बिहारवासियों के लिए परमिट की बात करने वाले ठाकरे परिवार को भी मुंबई छोड़ना होगा.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बाल ठाकरे के पिता एवं मनसे प्रमुख के दादा प्रभोधंकर ठाकरे द्वारा लिखित एक पुस्तक का हवाला देते हुए कहा था कि ठाकरे के पूर्वज बिहार के मगध प्रक्षेत्र से आकर महाराष्ट्र में बसे थे.
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर इलाके में पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद राय की प्रतिमा का अनावरण करते हुए लालू ने आरोप लगाया कि बिहार में नीतीश सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता बल्कि उसे विशेष सहायता मिल सकती है.
राजद सुप्रीमो ने बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के लिए पूर्व में जदयू द्वारा चलाये गए हस्ताक्षर अभियान और आयोजित की जाने वाली अधिकार रैली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे को नौटंकी बताया.
इस अवसर पर राजद के प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनाथ झा पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह सहित पार्टी के कई अन्य नेता उपस्थित थे.