मधुबनी बिहार के मधुबनी जिला में 12-13 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए तोडफोड़ और आगजनी के मामले में अब तक कुल 30 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि मधुबनी जिला में 12-13 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में नगर खजौली, कलुहाई, जयनगर, बासोपट्टी और राजकीय रेल पुलिस थानों में अब तक कुल 30 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी ओर 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि बसोपट्टी थाना और प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी मामले में मो. बदरूल और मो. कमरूल नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मिश्र ने बताया कि खजौली थाना और प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी मामले में 15 अन्य गिरफ्तार किए गए है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.
मधुबनी जिला निवासी प्रशांत झा नामक एक युवक की कथित हत्या के विरोध में गत 12-13 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड और आगजनी की गयी थी.
जिस प्रशांत झा की कथित हत्या के विरोध में प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी की गयी थी पुलिस ने उसे उसकी प्रेमिका के साथ गत 15 अक्टूबर को नयी दिल्ली के मेहरौली थाना क्षेत्र से बरामद किया था.