बिहार के सारण जिला के पानापुर थाना अंतर्गत मडवा बसईया गांव के समीप गंडक नदी दियारा इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक कैंप को रविवार को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया.
पुलिस अधीक्षक सूजित कुमार ने बताया कि पडोसी जिला मुजफ्फरपुर की सीमा से सटे सारण जिला के पानापुर थाना अंतर्गत मडवा बसईया गांव के समीप गंडक नदी दियारा इलाके में पुलिस को छह से आठ की संख्या में भाकपा माओवादियों के इकमहामेधा होने की गुप्त सूचना मिली थी.
उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार जब मडवा बसईया गांव के समीप गंडक नदी दियारा इलाके में छापामारी की गयी पर माओवादी वहां की घनी और लंबी घास का लाभ उठाकर फरार हो गए.
सूजित ने बताया कि पुलिस ने वहां माओवादियों के ठहरने के लिए त्रिपाल की मदद से बनाए गए कैंप को ध्वस्त कर दिया है और फरार माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है.