बिहार के सिवान में दिल्ली के एक परिवार के साथ दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. छेड़ख़ानी के चक्कर में बदमाशों ने महिला और डेढ़ साल के बच्चे का गला रेत दिया.
दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. दिल्ली के मुखर्जीनगर में रहने वाले अभयनाथ अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपने दोस्त से मिलने सिवान जा रहे थे, पचरुखी स्टेशन पर अभयनाथ उतरे और थोड़ी दूर जाकर अपने दोस्त को फोन करने लगे.
इसी बीच कुछ मनचलों ने उनकी पत्नी के साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की. पत्नी ने विरोध किया तो शोर मच गया.
बौखलाए बदमाशों ने पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे पर हमला कर दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि बदमाशों ने 5 हजार रुपए और कुछ जेवर भी लूट लिए. सिवान जीआरपी में केस दर्ज हो गया है.