scorecardresearch
 

बिहार में नक्सलियों ने 1 की हत्या की, 2 अगवा

बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कम्पनी के एक कर्मचारी की शुक्रवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी और दो को अगवा कर लिया.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कम्पनी के एक कर्मचारी की शुक्रवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी और दो को अगवा कर लिया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कम्पनी के नाबा बांध इलाके में बनाए गए कैंप पर 20-25 नक्सलियों ने हमला कर दिया और तीन कर्मचारियों का अपहरण कर लिया. इनमें से एक कर्मचारी ईश्वर साह का शव शनिवार को पुलिस ने नाबा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास से बरामद किया. साह की हत्या गला रेतकर की गई है.

जमुई के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि अगवा किए गए दो कर्मचारियों का अब तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि अगवा कर्मचारियों के सुराग के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस जबरन वसूली को इस घटना का कारण मान रही है. पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement