scorecardresearch
 

बिहारः नक्सली से विस्फोटक बरामद

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थानीय पुलिस ने रिमांड पर लिए गए एक हार्डकोर नक्सली से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार को सीतामढी के रुनी सैदपुर से तीन विस्फोटक (आईइडी) बरामद किया.

Advertisement
X

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थानीय पुलिस ने रिमांड पर लिए गए एक हार्डकोर नक्सली से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार को सीतामढी के रुनी सैदपुर से तीन विस्फोटक (आईइडी) बरामद किया.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजय सिंह ने बताया कि गुजरात के कच्छ में गिरफ्तार बिहार के कट्टर नक्सली सुहाग पासवान से पूछताछ के आधार पर रुनीसैदपुर के महेंद्रवाड़ा गांव से सड़क के नीचे छिपाकर रखे गए तीन देशी विस्फोटक (आईईडी) बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि तीनों बमों को एसटीएफ के शिविर से 200 मीटर दूर सड़क किनारे छिपाकर रखा गया था. सुहाग को चार दिन पहले कच्छ से गिरफ्तार किया गया था, जहां से पटना एसटीएफ उसे कल रिमांड पर लेकर आई थी.

मोतिहारी पुलिस ने पासवान को चार दिन की रिमांड पर लिया है. वह मुजफ्फरपुर के सिवायपट्टी का रहने वाला है.

Advertisement
Advertisement