बिहार के वैशाली जिले में नक्सल प्रभावित पातेपुर थाना अंतर्गत सुक्की गांव में करीब 40 हथियारबंद नक्सलियों ने हमला बोलकर उपप्रमुख और उनके पुत्र की हत्या कर दी, जबकि घर को डायनामाइट लगाकर धमाके से क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटनास्थल पर पहुंचे तिरहुत के पुलिस महानिरीक्षक गुप्तेश्वर पाण्डेय ने बताया कि करीब 40 हथियारबंद नक्सलियों ने गांव में हमला बोलकर उपप्रमुख उमेश प्रसाद सिंह (35) और उनके पुत्र कुणाल भारती (12) की हत्या कर दी. नक्सलियों ने उपप्रमुख के घर को डायनामाइट लगाकर धमाके से क्षतिग्रस्त कर दिया.
अपुष्ट खबरों के अनुसार नक्सलियों ने एक महिला सहित उमेश के परिवार के तीन लोगों को अगवा कर लिया. नक्सली तीनों को अपने साथ लेकर फरार हो गए. नक्सलियों ने 40 चक्र गोलीबारी की और माइक से गांव वालों को संबोधित भी किया.
गुप्तेश्वर पाण्डेय ने बताया कि गांव में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.