राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य के मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने नीतीश को दूसरा 'निर्मल बाबा' बताया.
लालू ने कहा, 'नीतीश अब लोगों से कह रहे हैं कि उनके परिवार में कोई नहीं है, जिससे कि उन पर तरस खाकर लोग उन्हें एक मौका और दे दें. लेकिन मुख्यमंत्री का पूरा परिवार है, फिर भी वह निर्मल बाबा की तरह बोल रहे हैं.'
उन्होंने मुख्यमंत्री की अधिकार यात्रा के दौरान हो रहे विरोध के विषय में कहा, 'लोग अभी से 'चटखनिया' देने लगे हैं और आगे चुनाव में लोग इन्हें 'पटखनिया' भी देंगे.'
पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि नीतीश की यात्रा के दौरान हंगामा करने वालों में शिक्षक निमित्त मात्र हैं, असली हंगामा उनके गलत आश्वासन के कारण हो रहा है.
नीतीश को 'झूठा' बताते हुए उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार को नहीं मिला, इसका मुख्य कारण नीतीश खुद हैं. इन्होंने ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मना किया था, बिहार की जनता अब सब कुछ समझ गई है.
लालू ने कहा कि अधिकार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की सभा में काले कपड़े पर पाबंदी लगा दी गई है. इसकी आड़ में बिहार की महिलाओं और लड़कियों का काला दुपट्टा ले लिया जा रहा है, उनकी बेइज्जती की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में लोकतंत्र नहीं, पुलिस तंत्र का राज कायम हो गया है.