बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की दूरियां तो जगजाहिर हैं. एक बार फिर नीतीश कुमार ने पीएम पद के दावेदार माने जा रहे नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी नापसंदगी जाहिर की है.
नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया तो वह एनडीए का साथ छोड़ देंगे.
उन्होंने यहां तक कहा कि अगर कांग्रेस उनके सभी मांगों को पूरा करती है तो नए गठबंधन पर विचार किया जा सकता है.
एक अंग्रेजी पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू में नीतीश ने ये बाते कहीं.
हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने सफाई दी कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता. नीतीश ने कहा कि इंटरव्यू में उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.