scorecardresearch
 

नीतीश ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा झंडा

बिहार में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्य में मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हुआ, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्य में मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हुआ, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराया.

Advertisement

झंडोतोलन के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को सम्बोधित किया. झंडोतोलन के पूर्व मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित मंत्रिपरिषद के सभी मंत्री और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने पटना के कारगिल चौक पहुंचकर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की. राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थाओं में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रध्वज फहराया गया और समारोह के आयोजन किए जा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement