scorecardresearch
 

बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं लालू यादव: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि वह राज्य सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और लोग उनके पुराने रिकार्ड से अच्छी तरह वाकिफ हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि वह राज्य सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और लोग उनके पुराने रिकार्ड से अच्छी तरह वाकिफ हैं.

Advertisement

BJP और संघ के तोता हैं नीतीश कुमार: लालू
अधिकार यात्रा के क्रम में रोहतास के कोचस में एक सभा में नीतीश ने लालू पर परोक्ष रुप से निशाना साधते हुए कहा कि जब लोग विकास की बात कर रहे हैं तो उन्हें निराशा हो रही है और लालू मेरी सरकार के खिलाफ बेबुनियाद बातें कर रहे हैं. लोग उनके 15 वर्ष के पुराने कार्यकाल से अच्छी तरह वाकिफ हैं और झांसे में नहीं आयेंगे.

‘आदतन झूठ बोलने’ वाले हैं लालू: नीतीश कुमार
लालू प्रसाद ने बांका में अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान सभा में कहा था कि सरकार कांट्रेक्ट पर काम कर रही है. अनुबंधित शिक्षकों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राजद की सरकार आयेगी तो अनुबंधित शिक्षकों को नियमित वेतन दिया जायेगा.

नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी, बाल-बाल बचे
नीतीश ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राज्य सरकार को करों से प्रतिवर्ष आठ हजार से 10 हजार करोड की राशि बचाने में मदद मिलेगी. इस राशि को बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

कोचस में मुख्यमंत्री की सभा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. इससे पहले ठेके पर नियुक्त शिक्षकों ने सरकारी शिक्षकों के समान वेतनमान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

Advertisement
Advertisement