scorecardresearch
 

यूरिया की किल्लत पर नीतीश ने मांगी केंद्र से मदद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्रीकांत जेना से फोन पर बात करके राज्य में हो रही यूरिया के किल्लत से अवगत कराया.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्रीकांत जेना से फोन पर बात करके राज्य में हो रही यूरिया के किल्लत से अवगत कराया.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने जेना से अनुरोध किया कि राज्य की आवश्यकता के अनुरूप यूरिया आपूर्ति के लिए वे अपने स्तर से तुरंत हस्तक्षेप कर पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करवाएं ताकि किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप यूरिया उपलब्ध कराया जा सके.

जेना ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से कार्रवाई कर आवश्यकतानुसार बिहार को यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे.

उल्लेखनीय है कि बिहार में गत जुलाई से लेकर अगस्त माह तक सात लाख 90 हजार टन यूरिया की आवश्यकता के विरुद्ध वास्तविक आपूर्ति मात्र पांच लाख 94 हजार टन हुई है. लगभग एक लाख 96 हजार टन यूरिया आवश्यकता से कम आपूर्ति हुई, जिसके कारण यहां के किसानों के बीच यूरिया की किल्लत उत्पन्न हो गयी है.

मुख्यमंत्री ने विभाग को भी निर्देश दिया कि जो यूरिया उपलब्ध हुआ है उसे सभी क्षेत्रों के मद्देनजर आवश्यकतानुसार सुचारू रूप से वितरण कराये. मुख्यमंत्री ने विभाग को यह भी निर्देश दिया कि विभागीय पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से यूरिया की आपूर्ति का प्रतिदिन पर्यवेक्षण करें ताकि प्रदेश के किसानों को कठिनाई न हो.

Advertisement
Advertisement