बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जारी प्रयास में हो रही अपनी आलोचना को वह अपमान नहीं मानते , बल्कि वह प्रदेश की अगली पीढी के हितों को ध्यान में रखकर यह कवायद कर रहे हैं.
नीतीश ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा का मुद्दा अब लोगों के दिल और दिमाग पर छा गया है. उन्हें ऐसा लगता है कि जब कोई चीज मजबूत हो जाती है, चाहे वह कोई विचार या अभियान हो तो फिर कई प्रकार की परेशानी पैदा होती है.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने देखा है कि सचमुच अब यह मुद्दा इतना ताकतवर हो चुका है कि लोगों (विपक्ष) की परेशानियां बढने लगी हैं. नीतीश ने कहा कि एकतरफ लोगों की भावना, आकांक्षा और दूसरी तरफ उसका उपहास.
उन्होंने कहा कि यह दुनिया भर में होता है कि अगर संदेश बहुत शक्तिशाली है कि तो फिर उसपर हमला करना मुश्किल हो जाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे में हमला संदेशवाहक पर किया जाता है, उसी पर लोग खीझ उतारते हैं. उन्होंने कहा कि वह देख रहे हैं कि पिछले कुछ समय से यह भी प्रकट हो रहा है.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर विभिन्न जिलों में आयोजित अधिकार यात्रा के दौरान अपनी सभाओं में विरोध और प्रदर्शन तथा इस पर बयानबाजी की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि वह इसे इस रूप में लेते नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि अपमान में भी मान छिपा होता है और अगर इस मुद्दे में ताकत नहीं होती और वह लोगों के मनोभावों को प्रकट नहीं करता, तब समाज के हर तबके और आयुवर्ग के लोग एक स्वर में कैसे होते.
पति-पत्नी की सरकार ने बिहार को खंडहर बनाया: नीतीश
राजद के लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. राजद के लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि ‘पति पत्नी’ की सरकार ने तो बिहार को खंडहर में तब्दील कर दिया था.
विशेष राज्य का दर्जा हमारा हक: नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाने को अपना हक बताया. साथ ही कहा कि उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के प्रदेश की पिछली राबड़ी देवी सरकार की मांग का विरोध नहीं किया था.
नीतीश कुमार ने कहा, ‘आदतन झूठ बोलने’ वाले हैं लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर करारा हमला करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू आदतन झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं और हमेशा झूठ बोलने की कसम उन्होंने खा रखी है.