बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि उनका गुजरात जाने का कोई कार्यक्रम नहीं बना है. नीतीश के मुताबिक वैसे भी अभी गुजरात में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे इन सभी चीजों पर फैसला पार्टी के अध्यक्ष शरद यादव को लेना है. पटना में 'मुख्यमंत्री जनता दरबार में' कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि यह बिहार के जन-जन की ही आवाज नहीं है बल्कि यहां के लोगों का हक भी है.
पत्रकारों द्वारा गुजरात चुनाव में प्रचार पर जाने से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर मुख्यमंत्री में कोई सीधा उतर नहीं दिया. उन्होंने इन प्रश्नों से बचते हुए सिर्फ इतना कहा कि अभी चुनाव का कर्यक्रम ही तय नहीं है, प्रचार करने कौन जाएगा और कौन नहीं जाएगा यह पार्टी के अध्यक्ष को फैसला करना है.
उन्होंने अपने कई भावी कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में ही बहुत कुछ करना बाकी है.
उन्होंने कहा कि गंगा नदी के लगातार प्रदूषित होने पर भी चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि गंगा में मिलने वाली नदियों को भी प्रदूषण मुक्त बनाना होगा. उन्होंने माना की गंगा के प्रदूषण की अधिकता के कारण ही डॉल्फिन जैसी जीवों की भी कमी हुई है.