scorecardresearch
 

बच्चे स्लेट नहीं प्लेट लेकर स्कूल जा रहे हैं: लालू प्रसाद यादव

बिहार में शिक्षा का स्तर गिरने का आरोप लगाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि उनके समय में बच्चे विद्यार्जन के लिए स्लेट लेकर स्कूल जाते थे और नीतीश सरकार के कार्यकाल में प्लेट लेकर विद्यालय जाते हैं.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

बिहार में शिक्षा का स्तर गिरने का आरोप लगाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि उनके समय में बच्चे विद्यार्जन के लिए स्लेट लेकर स्कूल जाते थे और नीतीश सरकार के कार्यकाल में प्लेट लेकर विद्यालय जाते हैं.

Advertisement

नीतीश सरकार के कार्यकाल में कथित भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की समस्या का पोल खोलने के लिए जन अभियान पर निकले लालू ने एक सभा में कहा, ‘हमारे समय में बच्चे स्लेट लेकर स्कूल पढ़ने के लिए जाते थे अब शिक्षा की स्थिति इतनी बिगड़ गयी है कि बच्चे प्लेट लेकर स्कूल जाते हैं.’

मुख्यमंत्री की सभा में काले कपड़े या अन्य किसी प्रकार की काली चीज पर लगी रोक के संबंध में लालू ने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘हमारी रैली में काला कपड़ा, काला चश्मा, काला जूता, काला छाता लेकर आये किसी को रोक नहीं है. हम सबको साथ लेकर चलते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इस सरकार के कार्यकाल में डाक बंगला में बैठ कर शिक्षक भर्ती के प्रश्नपत्र लीक कराये जाते हैं और ब्लूटूथ के जरिए उसका उत्तर लिखाया जाता है. बहुत धांधली हो रही है. मेरी सरकार बनी तो ठेके पर नियुक्त शिक्षकों को पूरा वेतनमान मिलेगा.’

Advertisement

नीतीश सरकार के एक मंत्री पर निशाना साधते हुए राजद अध्यक्ष ने कहा , ‘यहां एक रंगा सियार है जो धमकी देता है कि वह मेरी परिवर्तन रैली को रोक लेगा. मैंने भी चुनौती दी है कि यह कुरुक्षेत्र है, हिम्मत है तो इसे रोक कर दिखाओ. सुबह यहां शाम वहां और कभी यहां कभी वहां करने वाले नेता में परिवर्तन रैली रोकने का दम कहां से आ गया.’

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अफसरशाही बढ़ी है. यह सरकार केवल विज्ञापनों के सहारे चल रही है.

Advertisement
Advertisement