भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर गुरुवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले. करीब एक घंटे तक चली बातचीत के दौरान बशीर ने नीतीश को पाकिस्तान आने का औपचारिक निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान यात्रा के प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री काफी उत्साहित थे. बशीर ने इस मौके पर बिहार के विकास की तारीफ की और कहा कि पाकिस्तान भी बिहार के विकास के मॉडल को पाकिस्तान के प्रांतों में अपनाना चाहता है.
अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नौ से 16 नवम्बर तक पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे. उनके साथ राज्य के कुछ मंत्री और अधिकारियों का एक दल भी जाएगा.
गौरतलब है कि इसके पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान भी पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि अगस्त में पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बिहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को पाकिस्तान आने का अनौपचारिक निमंत्रण दिया था.