scorecardresearch
 

नीतीश के खिलाफ लालू फिर निकले यात्रा पर

नीतीश राज को उखाड़ फेंकने के लिए लालू प्रसाद यादव परिवर्तन यात्रा पर फिर निकल पड़े हैं. खास बात ये है कि लालू ने साफ कर दिया है कि नीतीश के खिलाफ उनका हथियार भी वही होगा, जिसके दम पर नीतीश ने उनको हटाकर सरकार बनाई थी. यानी भ्रष्टाचार.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

नीतीश राज को उखाड़ फेंकने के लिए लालू प्रसाद यादव परिवर्तन यात्रा पर फिर निकल पड़े हैं. लालू यादव की परिवर्तन यात्रा बुधवार को मुंगेर पहुंची. खास बात ये है कि लालू ने साफ कर दिया है कि नीतीश के खिलाफ उनका हथियार भी वही होगा, जिसके दम पर नीतीश ने उनको हटाकर सरकार बनाई थी. यानी भ्रष्टाचार.
अब तक सूप बोलता था, अब चलनी भी बोलने लगी है. चारा घोटाला से लेकर वर्दी घोटाला तक जाने कितने आरोपों में घिरे हैं लालू यादव. लेकिन जब अपनी बारी आई तो नीतीश राज को उखाड़ने के लिए भ्रष्टाचार का ही तीर छोड़ रहे हैं. तलवार भी भ्रष्टाचार विरोधी ही चला रहे हैं.
अपनी परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण पर निकले हैं लालू प्रसाद यादव. थोड़ा लेट हो गए हैं वरना चौथा चरण तो 19 सितम्बर से ही शुरू होना था. लेकिन नीतीश की अधिकार यात्रा में हुई विरोध की कई घटनाओं के बाद लालू यादव के हौसले बुलंद हैं.
लालू यादव ने 14 जून से अपनी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत बेतिया से की थी. अबतक मोतिहारी और मुजफ्फपुर समेत सीतामढ़ी, समस्तीपुर और जहानाबाद जैसे जिलों का दौरा कर चुके हैं. लालू की परिवर्तन यात्रा का नाम और उद्देश्य साफ है, बिहार की सत्ता परिवर्तन करना और नीतीश राज को उखाड़ फेंकना. लेकिन भ्रष्टाचार की जिस तलवार से लालू यादव, नीतीश राज के सफाये का सपना देख रहे हैं वो दोधारी तलवार है, ये बात भी लालू जी को समझ लेनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement