scorecardresearch
 

बिहार: राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज

बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में उत्तर भारतीयों के खिलाफ जहर उगलने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी सुनवाई 3 सितंबर को होगी.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में उत्तर भारतीयों के खिलाफ जहर उगलने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी सुनवाई 3 सितंबर को होगी. इस बीच राज ठाकरे की पार्टी की गुंडागर्दी पर केंद्र सरकार की भी नींद खुली है. खबर आ रही है कि केंद्र सरकार इस मामले में कार्रवाई की तैयारी में है.

केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा है कि देश का कोई भी नागरिक कहीं पर भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र है और इस मामले में कार्रवाई होगी. गृह सचिव ने ये भी कहा है कि जब भी किसी राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में किसी को गिरफ्तार करने जाती है तो सीआरपीसी के नियमों का पालन होना चाहिए.

वहीं दूसरी ओर राज ठाकरे द्वारा बिहार के लोगों को 'घुसपैठिये' कहे जाने के बयान पर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. ठाकरे को बिहार के सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने निशाने पर लेते हुए उनके बयान की आलोचना की है.

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महासचिव और सांसद रामकृपाल यादव ने ठाकरे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महाराष्ट्र किसी की जागीर नहीं है कि कोई वहां के लोगों के जब चाहे धक्का दे दे. महाराष्ट्र पूरे हिन्दुस्तानियों का है.

बिहार की सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र को मनसे प्रमुख के खिलाफ बिहारियों के खिलाफ लगातार बयान दिए जाने पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के जो दल केंद्र में सतारूढ़ संगठन के घटक हैं उन्हें भी केन्द्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री गिरीराज सिंह ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि महराष्ट्र की सरकार ने अगर ठाकरे पर पूर्व में ही उतर भारतीयों के खिलाफ दिए गए विवादित बयानों को लेकर देशद्रोह का मुकदमा चलाया होता तो आज यह स्थिति ही नहीं आती. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी है.

कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष महबूब अली कैसर ने ठाकरे के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पागल के बयान पर प्रतिक्रिया देना ही बेकार है. ऐसे बयान की निंदा ही की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मुंबई किसी की बपौती नहीं है.

Advertisement
Advertisement