बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में जारी मलमास मेले में ब्रह्मकुंड में स्नान करने के दौरान सुबह मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की दब जाने से मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान सुपौल जिला के मरौना थाना के इटहरी गांव निवासी रुद्र नारायण साव (70) के तौर पर हुई है जबकि दूसरे मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है.
मेले के दौरान यह भगदड़ कुंड में स्नान करने के क्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के इकट्ठा हो जाने के कारण और सबसे पहले स्नान करने को लेकर मची अफरा-तफरी से वहां लगी बैरिकेडिंग के टूट जाने के कारण हुई.
घटना में दोनों लोग गिर गये जिससे वे कुंड की ओर दौड़ रहे लोगों के पैरों तले दब गये.