scorecardresearch
 

बिहार: मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से 6 मरे

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में रविवार देर रात कथित रूप से जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में रविवार देर रात कथित रूप से जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

पुलिस के अनुसार नेकनामपुर गांव में रात को कई लोगों ने एक अवैध शराब की दुकान से खरीदकर शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. उनके पेट में दर्द और उल्टी होने लगी. इसके बाद इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई. पीड़ितों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था.

घटना के विरोध में विरोध-प्रदर्शन
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह गांव के तीन दुकानों में आग लगा दी तथा सड़क पर निकलकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि छह लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

कुमार के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में शिवनाथ सहनी को हिरासत में ले लिया है तथा उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement