बिहार के समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल (युनाइटेड) के विधायक रामसेवक हजारी का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 75 वर्षीय हजारी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे.
जानकारी के अनुसार समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के पूर्व सहयोगी रहे हजारी को एक सप्ताह पहले दिल की बीमारी के कारण दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका सुबह तीन बजे निधन हो गया. उनके पुत्र महेश्वर हजारी समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.
हजारी के परिजनों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर शनिवार को दिल्ली से पटना लाया जाएगा, वहां से उसे पैतृक गांव ले जाया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा. हजारी के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.