scorecardresearch
 

भारत बंद से बिहार में रेल सेवा चरमराई

बिहार में गुरुवार को भारत बंद का खासा असर देखा गया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों और वामदलों के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित बंद से रेल सेवाएं भी खासी प्रभावित रहीं.

Advertisement
X
बिहार में रेल सेवा बाधित
बिहार में रेल सेवा बाधित

बिहार में गुरुवार को भारत बंद का खासा असर देखा गया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों और वामदलों के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित बंद से रेल सेवाएं भी खासी प्रभावित रहीं.

Advertisement

बंद के कारण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई और डीजल के दाम बढ़ने और सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित किए जाने के विरोध में बंद रखा गया है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि बंद समर्थकों द्वारा पटरियों को बाधित किए जाने से ट्रेनों के आवागमन पर व्यापक असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि सभी ट्रेनें या तो देरी से चल रही हैं या फिर किसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं.

प्रभाकर के मुताबिक जनसाधारण एक्सप्रेस को डुमरांव स्टेशन, तो श्रमजीवी एक्सप्रेस को दानापुर में रोक दिया गया है. इससे ये गाड़ियां अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच सकी हैं. बक्सर में विक्रमशिला एक्सप्रेस को रोक दिया गया है, जबकि इस्लामपुर में मगध एक्सप्रेस खड़ी हुई है.

Advertisement

रेलवे सूत्रों के अनुसार इसी तरह जहानाबाद में पलामू एक्सप्रेस, सहरसा में राजधानी एक्सप्रेस को बंद समर्थकों द्वारा घंटों रोके रखा गया. खगड़िया में गरीब रथ एक्सप्रेस को रोके रखा गया, तो दरभंगा में इंटरसिटी एक्सप्रेस को आगे नहीं जाने दिया गया। मोकामा स्टेशन पर हावड़ा-दिल्ली जनता एक्सप्रेस को घंटों रोका गया.

अधिकारी के अनुसार प्रदेश में करीब-करीब सभी स्थानों पर बंद समर्थकों द्वारा रेल परिचालन बाधित किया गया है. हालांकि अब तक किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

उल्लेखनीय है कि बीजेपी और जनता दल युनाइटेड के बंद समर्थक सुबह से ही रेलवे स्टेशनों पर रेलपटरियां जाम किए हुए हैं. बंद को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. सभी इलाकों में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Advertisement