सत्तापक्ष राजग के एक विधायक ने विधानसभा में सरकार की ओर से अपने प्रश्न के जवाब से असंतुष्ट होकर स्वास्थ्य विभाग के मंत्री के बयान को ‘झूठ का पुलिंदा’ कह दिया.
मधुबन निर्वाचन क्षेत्र के जदयू विधायक शिवजी राय ने एक तारांकित प्रश्न के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार के जवाब को सदन के भीतर ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दिया और जवाब की सच्चाई को चुनौती दी.
राय ने मंत्री के जवाब को चुनौती दी. उन्होंने पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन प्रखंड में उपस्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे तालाबंद रहने का सवाल उठाया था जिसके बाद मंत्री ने कहा कि वहां चिकित्सक पदस्थापित किया गया है. इस मामले की 48 घंटे के भीतर जांच की बात कही. स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विधायक ने उनके बयान को झूठ का पुलिंदा करार दिया.
बाद में भाजपा के एक अन्य विधायक संजय सरावगी ने पिछले सत्र में दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल के संबंध में 24 घंटे के भीतर जांच और कार्रवाई के आश्वासन पर उन्हें घेरा. इस दौरान थोडी देर के लिए मंत्री और भाजपा विधायक के बीच बहस भी हुई.