scorecardresearch
 

वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाशपति मिश्र का निधन

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को पटना स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे.

Advertisement
X
कैलाशपति मिश्र
कैलाशपति मिश्र

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को पटना स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे.

Advertisement

कर्पूरी ठाकुर मंत्रिमंडल में 1977 से 1980 तक वित्त मंत्री रहे अविवाहित मिश्र के निधन की खबर मिलते ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने पटना स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मिश्र के आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नीतीश कुमार ने उन्हें कुशल राजनीतिज्ञ और प्रसिद्ध समाजसेवी बताया और कहा कि उनके निधन से राजनीति जगत के एक युग का अंत हो गया.

मुख्यमंत्री ने मिश्र के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घडी में धर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

मुख्यमंत्री ने मिश्र का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement